Residual current circuit को ELCB भी कहा जाता है जिसका मतलब होता है Earth leakage circuit breaker इसका उपयोग जब कहीं किसी इलेक्ट्रिक सामान से करंट लगने के चांसेज होते है तो उसे खतम करने के लिए किया जाता है या उससे बचाओ के लिए किया जाता है|
RCCB full form in hindi
Residual current circuit breaker या रेसिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर RCCB का फुल फॉर्म होता है|
RCCB की जरूरत |Importance of RCCB
एक औसत इंसान 40 ampere का current झेल सकता है RCCB की जरूरत RCCB को इस तरह से बनाया जाता है कि वो 30 ampere का करंट अपने में से पास नहीं होने दे उसे low voltage के हिसाब से बनाया जाता है जब कभी कहीं से current leak हो रहा होता है और उसे कोई इंसान टच करता है तो वह एक दम से उसको 30 ampere से नीचे कर देता है जिससे कि बहुत जोर का झटका ना लगे |
RCCB कैसे काम करती है ? Working of RCCB
RCCB बहुत ही साधारण तरीके से काम करती है इसका एक भाग(terminal) relay coil से जुड़ा होता है जो कि current के leakage होने से बचाता है और इसका दूसरा भाग(terminal) सीधे प्रथ्वी से जुड़ा होता है | और यह RCCB करंट को बैलेस करने के लिए भी काम आता है
जब भी कोई इंसुलेशन फेल होता है या कोई तार लोहे से टच होती है तो उसके अंदर वोल्टेज का डिफरेंस उसकी पूरी कोईल के अंदर आ जाता है जो कि उस सामान के शरीर से जुड़ी होती है अतः इस वजह से उस पूरे के पूरे वस्तु में करेंट आ जाता है और यही उतार चड़ाव करंट का ट्रिपिंग कह लाता है जो कि हमने MCB में भी पड़ा था
इसी ट्रिपिंग को बैलेंस करने के लिए वहा पर RCCB current को ब्रेक कर देता है और यही काम होता है RCCB का चड़ते उतरते करंट को बैलेंस करना मगर यह एमसीबी(MCB) से इसलिए अलग है क्युकी वहा वो सर्किट को ब्रेक कर देता था और यहां यह सर्किट को पहले बैलेंस करता है और जब करंट बहुत ज्यदा अधिक हो जाता है तब यह सर्किट को ब्रेक(break) करता है |
मगर RCCB उन्हीं सामानों में अपना कार्य करता है जो इससे जुड़े होते है या इसके द्वारा चल रह होते है और जिन सामानों में यह नहीं लगा होता हैं वहा इसका कोई कार्य नहीं होता |
RCCB या ELCB का उपयोग वहां किया जाता है जहां पर करंट के लीक होने की या फिर करंट सर्किट (circuit) के बाहर बेहने की समस्या को बंद करने के लिए या उसे रोकने के लिए किया जाता है
जैसे की हमे किसी इलेक्ट्रिक (electric) सामान को या किसी इलेक्ट्रिक वस्तु को छूने पे करंट लगता है तो वहा RCCB हमें करंट फिर से ना लगे यह होने के चांसेज को ख़तम करने के लिए या हमें उससे बचाने के लिए उपयोग किया जाता है |
करंट के बटन में दो तारे होती है एक होती है डायरेक्ट (direct) करंट की दूसरी होती है न्यूट्रल (neutral) और जो तीसरा करंट होता है वो होता है प्रथ्वी के अंदर जिसे हम (earthing) के नाम से जानते है |
किसी भी बिजली के समान को जब करंट से लगाया जाता है। तो उसमें एक तार डायरेक्ट करंट। से और दूसरी तार न्यूरल से लगाई जाती है और उसकी एक तार अर्थिंग से टच की जाती है। जिससे कि वो करंट ना मेरे मगर जब कोई वस्तु करेंट मरती है तो उसमें उस करंट के बचाव के लिए आरसीसीबी का उपयोग किया जाता है। इसके नाम से साफ दिखता है कि यह earth leaking circuit breaker अर्थात प्रथ्वी से निकलने वाला करंट यह करेंट जब हम किसी समान को अपने हाथ से धरती पर नंगे पैर टच करते है तो अगर उस समान का एक तार आर्थिग को ना छु रहा हो तो वह समान उस इंसान को करंट मार देती है। यह घटना फिर से ना हो उसको रोकने के लिए ईसीसीबी लगाया जाता है वहा पर।
RCCB के प्रकार | Type of RCCB-:
RCCB 2 प्रकार के होते है
1) 2 pole RCCB
2) 4 pole RCCB
2 Pole RCCB
जब कहीं पे सिंगल फेस करंट सप्लाई हो रहा होता है इसका मतलब जिसमें एक तार गरम और दूसरी तार न्यूट्रल (Neutral) होती है इस 2 pole RCCB में दोनों को जोड़ा जाता है वहीं इसके अंदर एक घुमाव दार बटन rotatary switch होता है जो कि इसको बंद और खोलने के काम को करता है
4 Pole RCCB
इसका उपयोग 3 phase सप्लाई के लिए जोड़ा जाता है जिसमें एक तार 3 phase की ओर दूसरी न्यूट्रल तार होती है और वह दोनों तारे इससे जोड़ी जाती है और इसमें भी एक (rotatary switch) होता है जो कि इसको बंद व खोलने के काम आता है और यह भी 2 pole RCCB की तरह ही बना होता है|
RCCB के उपयोग से फायदे |Advantages of RCCB
1) RCCB एक बड़े करंट के झटके को लगने से बचाता है
2) current leakage के द्वारा अत: प्रथ्वी के द्वारा लगने वाले झटके से बचाता है
3) जब करंट सेंसिविटी की लिमिट को पार कर देता है तो यह अपने आप उसे बंद कर देता है और बहेते हुए करंट के फ्लो को तोड़ देता है
4) RCCB करंट के द्वारा होने वाली tripping से भी बचाता है और जो वस्तु या सामान उससे जुड़े होते है उनको भी खराब होने से बचाता है
RCCB के नुकसान | Disadvantages of RCCB
1) current के द्वारा जो वावे फॉर्म बार बार फ्लक्ट्यूएट ( बदलती रहती है) उनकी लोड की कोई गारंटी नहीं लेता।
2) RCCB तभी काम करता है जब गरम और न्यूट्रल करंट में फर्क आता है ओवरलोड करंट यह नहीं detact (भांपता) करता।
3) RCCB लाइन में आने वाले न्यूट्रल झटके से नहीं बचाता क्युकी उसमे आने वाला करंट बेलेस होता है।
4) RCCB ओवरलोड से नहीं बचाता जो कि टर्मिनल में सही तरीके से कंडक्टर(Conductor) के नहीं लगे होने की वजह से होता है |
Leave a Reply