इस पेज पर Flywheel या गतिपाल पहिया क्या है यह कैसे काम करता है इसका कार्य सिध्दान्त यह कितने प्रकार का होता है जिनमे रिम और डिस्क प्रकार के फलीव्हील समझाएं है
गतिपाल पहिया , Flywheel या गतिपाल चक्र ऐसी मैकेनिकल युक्ति है जो रोटेशनल एनर्जी या घूर्णन एनर्जी स्टोर करती है या कहे काइनेटिक एनर्जी या गतिज ऊर्जा अपने मे समाहित कर लेती है
Flywheel किसी भी घूमते हुए साफ्ट से जुड़ा होता है यह एक भारी बड़ा पहिया होता है जो cast iron या ढलवा लोहे का बना होता है
Flywheel का कार्य सिध्दांत
फ्लाईव्हील इंजन के आउटपुट सॉफ्ट से भी जुड़ा होता है हम जानते हैं कि इंजन से मिला आउटपुट हमेशा एक जैसा नहीं होता आउटपुट शाफ़्ट की स्पीड बढ़ती घटती रहती है और किसी भी वाहन को एक जैसी स्पीड की जरूरत होती है फ्लाईव्हील इसी स्पीड को एक जैसा रखने में काम आता है
इंजन से मिला आउटपुट यदि हमारी वाहन की जरूरत से ज्यादा है तो वह फ्लाईव्हील इससे स्टोर कर लेगा और जब इंजन से मिल आउटपुट कम होगा उस समय यह उस आउटपुट से स्टोर किया हुआ आउटपुट मिला के वाहन को देगा जिससे वाहन को मिली पावर एक जैसी रहती है
Flywheel के प्रकार
Flywheel जरूरत के हिसाब से अलग अलग होती है कुछ प्रकार नीचे दिए गए है
Rim Type Flywheel
Rim Type Flywheel ऐसा flywheel है जिसका ज्यादा से ज्यादा भार व्हील के rim पर या परिधि पर होता है इसलिए इस प्रकार के flywheel का उपयोग ज्यादा किया जाता है
Disc Type Flywheel
डिस्क टाइप फलीव्हील डिस्क जैसा ही होता है इसमे भार वितरित पूरे क्षेत्रफल पर किया जाता है डिस्क की तरह इस प्रकार का flywheel रिम प्रकार के फलीव्हील से अच्छा नही होता है क्योंकि इसकी विघूर्णन त्रिज्या रिम प्रकार की फलीव्हील से कम होती है इसका उपयोग भी कम किया जाता है
Flywheel या गतिपाल पहिया यहां पर समझाया गया है आपको अच्छी लगी होगी इसे शेयर जरूर करें जिन टॉपिक्स पर आप notes पड़ना चाहते है तो कमेंट करें आपका question हो तो नीचे कर सकते है
मुझे आपके नोट्स अच्छे लगते क्या आप मुझे सभी नोट्स mail kar सकते है प्लीज
Md ke saare notes daal doh plz
Aapke notes achhe hai please sare notes email kar deal
सर आपके नोट्स बहुत अच्छे है , क्या आप मुझे डिप्लोमा मैकेनिकल के सभी नोट्स भेज सकते हैं,
धन्यवाद,
Excilent
plz send me notes engine
Sir ,can u send all notes of diploma mechanical engineering please
Sir pdf me nhi h …..
sir plz send Automobiles related notes,
Nice sir