Electromagnetic Induction यानी कि विद्युत चुंबकीय प्रेरण क्या है
![]() |
https://physicsgg.files.wordpress.com/ |
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Electromagnetic Induction यानी कि विद्युत चुंबकीय प्रेरण जब किसी Insulated
wire coil या कुंडली के पास किसी magnet लाते हैं तो उसमें विद्युत वाहक
बल यानी कि emf जनरेट होता
है इससे coil में विद्युत धारा या current बहने लगती है यदि close circuit हो जैसे michael faraday (माइकल फैराडे)
का एक्सपेरिमेंट था मैंने पिछले Article(magnetic Effect of current) में orested का एक्सपेरिमेंट बताया था जिसमें
उन्होंने किसी magnet पर विद्युत धारा या current का effect बताया था कि किसी तार
इसमें धारा बह रही हो उसके पास कोई चुंबकीय सुई या दिशा सूचक यंत्र ले जाने पर चुम्बकीय
सुई विछेपित हो जाती है या अपनी position change करती है इसी प्रकार माइकल फैराडे
ने अपना एक्सपेरिमेंट किया और पता लगाया कि किसी Coil के पास कोई magnet ले जाने पर
उसमें विद्युत धारा या current पैदा होती है इसी को Electromagnetic Induction या विद्युत चुंबकीय प्रेरण
कहते हैं
- Coulomb का नियम
- Wireless Power कैसे Transfer करें ?
- Voltage क्या है ?इसे कैसे मापते है
- धारा के चुम्बकीय प्रभाव
यह सब तब तक ही होता है जब तक magnet को पास या दूर ले कर के जा रहे होते है magnet को स्थिर या उसकी motion रोकने पर कुछ नहीं होता यानि नि स्थिर magnet और स्थिर coil में Electromagnetic Induction नहीं हो सकता है किसी एक को motion करना पड़ेगा तभी Electromagnetic Induction संभव है
उन्होंने कहा की magnet को पास लाने की स्पीड बढ़ा देने पर विद्युत धारा Current या पैदा हो रहा Emf बड़ने से प्रेरित धारा बढ़ जाती है और उस Coil से magnet को दूर ले जाने की स्पीड भी बड़ा देने पर भी Current बढ़ जाता है और magnet को उस coil के पास स्थिर रखने पर
उस wire की Coil में कोई Current जनरेटर नहीं होता क्योंकि Current generate, magnetic flux में परिवर्तन के कारण होता है यदि magnet को स्थिर रखेंगे तो फ्लक्स में
परिवर्तन नहीं हो पाएगा इसलिए कोई Current जनरेट नहीं होगा
magnetic flux
ले जाने पर भी magnetic flux चेंज होता है और दूर ले जाने पर भी magnetic flux चेंज होता है पर उस फाइल में flow होने वाला Current की डायरेक्शन चेंज हो जाती है बस
के इंसुलेटेड वायर के फेरे बड़ा देने पर और फिर से वही क्रिया मैगनेट को पास लाने
की करने पर Current ज्यादा generate होगा
Simple Practical करें
इंसुलेटेड कोपर के बायर की कुंडली या Coil बनाई और उसके पास अपना मल्टीमीटर
रखा और उसे वोल्टेज मापने के लिए सेट किया फिर मैंने अपनी magnet ली और उस magnet को उस Coil के पास लाया तो मेरे मल्टी मीटर रीडिंग दिखाई जिसमे Current जनरेट हुआ है फिर मैंने magnet को जल्दी-जल्दी चलाया तब रीडिंग में current इनक्रीस हुआ फिर मैंने magnet को वापस जल्दी खींचा तब
रीडिंग तो वहीं पर उसमें माइनस का साइन आ गया था यानि की current opposite direction में generate हुआ फिर मैंने Coil मैं wire के फेरों की संख्या बढ़ा दी तब फिर से मैं अपनी magnet को coil के पास लाया तो Current पहले से ज्यादा जनरेट हुआ यही Electromagnetic Induction है
Thank you for all the knowledge