
दोस्तो आज के इस article मे हम हम भौतिक विज्ञान के एक बहुत ही महत्वपूर्ण topic विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण के बारे मे पड़ेंगे इसकी परिभाषा इसका SI मात्रक , सूत्र तथा यह कैसी राशि है तो चलिए विस्तार से पढ़ते है
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मान विद्युत द्विध्रुव के दो आवेशों में से किसी एक आवेश और दोनों आवेशों के बीच की दूरी (यानि द्विध्रुव की लम्बाई) के गुणनफल के बराबर होता है
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण को p से डेनोट करते है
यदि हम +q आवेश लेते हैं और द्विध्रुव की लंबाई यानी दोनों आवेशों के बीच की दूरी 2l है तब विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण
विद्युत द्विध्रुव का मात्रक कूलाम-मीटर है और इसका विमीय सूत्र होता है
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की दिशा ऋण आवेश से धन आवेश की ओर होती है इसलिए यह एक सदिश राशि है
इसका द्विध्रुव अक्ष वह रेखा होती है जो दोनों आवेशों को मिलाती है द्विध्रुव कितना शक्तिशाली है यह विद्युत द्विध्रुव अघूर्ण के मान पर निर्भर करता है
यह विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण आपके समझ आ गया होगा यदि कोई प्रश्न हो तो कमेंट में लिखें और इसे शेयर जरूर करें नीचे बटन है आप हमारे साथ telegram पर भी जुड़ सकते है https://t.me/PhysicsInhHindi
Kulam ka niyam