• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

इंजीनियरिंग और फिजिक्स,केमिस्ट्री

  • My account
  • Cart
  • Products
  • Blog
  • Contact Us
Home » 15 महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस की लिस्ट और परिभाषा

15 महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस की लिस्ट और परिभाषा

January 6, 2023 by Guest Leave a Comment

3.5
(4)

कंप्यूटर के लिए 15 महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइसेस लिस्ट हिंदी में और लगभग पूरी इनफार्मेशन और  इनपुट डिवाइस की परिभाषा भी नीचे है

इनपुट डिवाइस एक ऐसा माध्यम हैं जिससे हम कंप्यूटर या पर्सनल कंप्यूटर में इनपुट दे सकते हैं या कंप्यूटर को निर्देश दे सकते है कुछ इनपुट devices हैं जैसे कि कीबोर्ड,माउस,जॉय स्टिक,ट्रैक बॉल,लाइट बॉल,टच स्क्रीन,डिजिटल कैमरा,स्कैनर,बारकोड रीडर,माइक्रोफोन , ये सारी इनपुट devices हैं इन सबकी मदद से हम कंप्यूटर में डाटा इनपुट कर सकते हैं और इनके माध्यम से अपना सारा काम करवा सकते और कंप्यूटर हमारे दिए गये इनपुट को समझ कर कार्य करता हैं और मॉनिटर स्क्रीन पर आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं।

कीबोर्ड | Keyboard

कीबोर्ड एक सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से हम text इनपुट कर सकते हैं

इसके द्वारा हम टाइपिंग और डाटा एंट्री जैसे कार्यों को बड़ी आसानी से कर सकते हैं कीबोर्ड डिवाइस का सबसे उपयोग बैंकों में , स्कूल कॉलेजेस , प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में किया जाता हैं और तो और इसके माध्यम से हम किसी को भी ऑनलाइन मैसेज , मनी ट्रांसफर , और शॉपिंग पोर्टल से कुछ भी खरीदा या बेचा जा सकता हैं इसमें A-Z keys होती हैं जिन्हें हम press करके कंप्यूटर में टेक्स्ट इनपुट कर सकते हैं और इसमें कुछ फक्शन keys , special character , और multimedia keyword होते हैं जिनका अपना अलग अलग कार्य होता हैं इसका ज्यादातर प्रयोग हम ms word में टाइपिंग करने और पेज सेटअप और पेज को फॉर्मेटिंग करने के लिए किया जाता हैं।

माउस | Mouse

माउस एक pointing डिवाइस है और इसे दूसरी भाषा में कर्सर पॉइंट भी कहा जाता हैं क्योंकि इसका कर्सर हमेशा कंप्यूटर स्क्रीन पर चलता हुआ दिखाई देता हैं

माउस में दो से तीन button होते है लेफ्ट और राइट और इन दोनों के बीच में एक रोलर होता हैं जिसका प्रयोग हम पेज को up और down करनें के लिये किया जाता है इसके लेफ्ट बाले बटन को दो बार प्रेस करके फ़ाइल या फोल्डर को ओपन कर सकते हैं तथा राइट बाले बटन को प्रेस करने से मेनू ओपन होता हैं माउस के नीचे एक रबर बॉल भी होती हैं जिसे टेबल या समतल जगह पर घुमाने से माउस का कर्सर कंप्यूटर screen पर movement होता दिखाई देता हैं बाजार में कही तरह के वायरलेस माउस आ चुके हैं जिनका भी उपयोग दिन प्रतिदिन हो रहा हैं।

जॉय स्टिक | Joystick

यह भी एक इनपुट डिवाइस हैं जोकि बच्चों के वीडियो गेम्स खेलने में आते हैं वैसे हम ये गेम्स कीबोर्ड से भी खेल सकते हैं परंतु यह सुविधाजनक और बड़ा होता हैं जिससे कि हम इसे किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं इसका प्रयोग ज्यादातर व्हीलचेयर , कैमरों को घुमाने के लिए , बस या ट्रक , क्रेन्स मशीनों को ऑपरेट करनें के लिये किया जाता हैं।

ट्रैक बॉल | Trackball

ट्रैकबॉल भी एक इनपुट डिवाइस है यह माउस की तरह दिखाई देता है ट्रैकबॉल में ऊपर एक रबर बॉल लगी होती हैं जिसे हमें अँगूठे की मदद से कर्सर को अलग अलग दिशाओं में घुमा सकते हैं इसका प्रयोग मोबाइल और लैपटॉप में बड़ी आसानी से और सुविधाजनक रुप से होता हैं।

लाइट बॉल | Light pen

यह एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर चित्र या ग्राफिक्स आदि बनाने के लिए किया जाता हैं यह एक पेंसिल के जैसे दिखाई देने बाला एक संबेदनशील डिवाइस हैं जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर स्क्रीन पर ग्राफिक्स design कर सकते हैं और उसको सुधारा भी जा सकता है।

टच स्क्रीन | Touch screen

टच स्क्रीन एक ऐसा डिवाइस हैं जिसे चलते फिरते प्रयोग किया जा सकता हैं इसका प्रयोग करने के लिए हमारे पास कांच से बनी हुई डिवाइस जैसे कि टच मोबाइल होना चाहिए फिर उसमें अँगुली की सहायता से स्क्रीन पर टच यानी स्पर्श किया जाता है जिससे हम कोई भी मेनू बार ओपन कर सकते हैं इसका प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है क्योँकि की इससे कोई बटन या keys नहीं होती हैं सिर्फ स्क्रीन टच करते ही मेनू ओपन हो जाता हैं। जैसे ATM एक टच स्क्रीन डिवाइस हैं इससे हम बड़ी आसानी से स्क्रीन को टच करके पैसे का लेन देन कर सकते हैं।

डिजिटल कैमरा | Digital camera

डिजिटल कैमरा का प्रयोग हम डिजिटल फोटोज खींचने और वीडियोस बनाना आदि कार्य किया किया जाता हैं इसका प्रयोग ज्यादातर फिल्मों और शादी पार्टियों में किया जाता हैं इसके माध्यम से ली गई फोटो और वीडियो को हम कंप्यूटर में स्टोर करके रख सकते।

स्कैनर | Scanner

स्कैनर एक इनपुट डिवाइस हैं इसका प्रयोग किसी भी डॉक्यूमेंट और इमेजेज को स्कैन करके डिजिटल फॉर्म में convert करता हैं इसमें डिवाइस के द्वारा हम जो भी डॉक्यूमेंट स्कैन करते हैं उसे हम किसी भी स्टोरेज डिवाइस में स्टोर करके रख सकते हैं और अपने अनुसार इसे एडिट भी कर सकते हैं।

Digitizer tablet

यह भी एक इनपुट डिवाइस है जो कि एनालॉग इन्फॉर्मेशन को डिजिटल इन्फॉर्मेशन में कन्वर्ट करता है इसके द्वारा हम इमेजेज और ग्राफिक्स या एनीमेशन को कंप्यूटर स्क्रीन पर draw करते हैं इसका ज्यादातर प्रयोग कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन सॉफ्टवेयर में करते हैं।

बारकोड रीडर | Barcode reader-

बारकोड रीडर का प्रयोग प्रोडक्ट या डॉक्यूमेंट के पीछे छिपी जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है बारकोड रीडर एक डिवाइस हैं इसके कोड के माध्यम से हम किसी भी प्रोडक्ट के बारकोड को स्कैन करके इसके अंदर छिपी जानकारी जैसे प्रोडक्ट नेम , बैच नंबर , प्रोडक्ट क्वालिटी , प्रोडक्ट का ब्राण्ड , आदि प्राप्त कर सकते हैं।

Optical mark reader

ऑप्टिकल मार्क रीडर भी एक इनपुट डिवाइस हैं इसका प्रयोग ज्यादातर OMR शीट को चेक करने के लिए किया जाता हैं जैसे कि हम जब भी कोई कॉम्पटीशन एग्जामिनेशन देते हैं तब हमें एक OMR शीट दी जाती हैं इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप चार ऑप्शन में से एक ऑप्शन पर पेंसिल की सहायता से गोल घेरे को डार्क करना पड़ता है फिर हम इसे ऑप्टिकल मार्क रीडर से स्कैन करके गोल घेरे को रीड होने के लिए इलेक्ट्रिकल सिग्नल के रूप में चेंज कर देता हैं।

Optical character reader-

इस डिवाइस का प्रयोग हाथ से लिखे हुए टेक्स्ट या इमेजेज को रीड करके कंप्यूटर स्क्रीन आउटपुट देता हैं इस डिवाइस के माध्यम से प्रिंटेड टेक्स्ट या इमेज को एनकोडेड फॉरमेट में कन्वर्ट करने में सहायक होती हैं।

MICR

मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन एक इनपुट डिवाइस हैं जो कि बैंकों में सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता हैं इसका कार्य बैंकों में cheque clearance में प्रॉसेस करने के लिए किया जाता हैं इसको ऐसे समझ सकते हैं cheque में जो नीचे न्यूमेरिक डिजिट दिए होते हैं वो एक मैग्नेटिक इंक से लिखे जाते हैं chegue में जो न्यूमेरिक वर्ड होते हैं उनमें बैंक की डिटेल्स जैसे कि बैंक किस शहर में हैं तथा बैंक और बैंक ब्रांच का कोड आदि जानकारी उसमें न्यूमेरिक कोड में छिपी रहती हैं जिसे हम मैग्नेटिक करैक्टर कार्ड रीडर से डिटेल्स को detect कर सकते हैं

ATM

एटीएम एक ऑटोमेटेड टेलर मशीन हैं तथा यह एक इनपुट डिवाइस भी हैं सामान्यतः इसका प्रयोग मनी transaction के लिए किया जाता हैं ATM मशीन को लगभग हर स्थान पर देखा जा सकता हैं जब कभी भी हम मनी transaction के लिए एटीएम मशीन के पास जाते हैं तो सबसे पहले हमें एटीएम से transaction , बैलेंस इन्क्वारी , या स्टेटमेंट देखने के लिए एटीएम के कीबोर्ड से इनपुट देते हैं तब एटीएम मशीन हमारी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के बाद जैसी रिक्वेस्ट होती हैं वैसे ही ATM की डिस्प्ले पर आउटपुट देता हैं तथा मार्किट में बहुत सारे टच स्क्रीन एटीएम भी आ चुके हैं जिनसे मनी transaction करना बड़ा आसान होता हैं।

माइक्रोफोन | Microphone

माइक्रोफोन एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग हम अपनी आवाज को बहुत सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ज्यादातर इसका प्रयोग फिल्म इन्डस्ट्री , पब्लिक स्पीच ,सेमिनार या प्रेजेंटेशन , पॉलिटिशियन स्पीच में किया जाता है इसके लिए माइक्रोफोन में आवाज के रूप में इनपुट दिया जाता हैं तब माइक्रोफोन इनपुट को एक्सेप्ट करके आवाज को बहुत सारे लोगों तक डिजिटल फॉर्म में सुनाई देती है इस डिजिटल sound को डिजिटल वे में मेमोरी या कंप्यूटर में स्टोर करके रखा जा सकता हैं।

हमे आशा है की आपको कीबोर्ड,माउस,जॉय स्टिक,ट्रैक बॉल,लाइट बॉल,टच स्क्रीन,डिजिटल कैमरा,स्कैनर,बारकोड रीडर,माइक्रोफोन etc इनपुट डिवाइस समझ आ गयी होंगी इस पेज को share जरूर करें कोई प्रश्न हो तो कमेंट में लिखें

यह पेज आपको कैसा लगा ?

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 4

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to print (Opens in new window)

Filed Under: LEARN COMPUTER | कंप्यूटर सीखें

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

विषय

  • भौतिक विज्ञान
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान 
  • कंप्यूटर 
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स

Footer

सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Youtube

Learn How To Make

  • Drone
  • DIY Robot
  • Website
  • Android Apps?

Policies

  • Shipping and Delivery
  • Refund and Cancellation Policy
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Shop

  • Shop
  • My account
  • Checkout
  • Cart

Mechanic37 2015 - 2024

  • Sitemap
  • Contact Us
  • About Us
  • Advertise
  • Mechanical Notes
  • Electrical Notes
  • Electronic Notes
  • Engineering Projects
  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Learn Computer
  • Autocad Tutorial